Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यअभाविप मेरठ महानगर द्वारा छात्र चेतना का आयोजन।, महानगर छात्र सम्मेलन हुआ...

अभाविप मेरठ महानगर द्वारा छात्र चेतना का आयोजन।, महानगर छात्र सम्मेलन हुआ सम्पन्न।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

अभाविप मेरठ महानगर द्वारा छात्र चेतना का आयोजन।, महानगर छात्र सम्मेलन हुआ सम्पन्न।

IMG 20230412 110736

आज दिनाँक 11 अप्रैल 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ महानगर का महानगर छात्र सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमे महानगर मेरठ की इकाइयो से सैकड़ो छात्र छात्राओं ने सहभाग किया। इस कार्यक्रम में प्रवासी के नाते अभावीप मेरठ प्रान्त की प्रान्त मंत्री क्षमा शर्मा जी रही। कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक गोयल ने किया।

IMG 20230412 110802 1

कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार जी, मुख्य वक्ता क्षमा शर्मा जी और मुख्य अतिथि रविन्द्र चौधरी जी रहे। महानगर सम्मेलन के मुख्य अतिथि रविन्द्र चौधरी जी ने अ.भा.वि.प के द्वारा किए गये कार्यों को सराहा। उन्होंने बताया की अभाविप समाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। छात्रों को ऐसे राष्ट्रवादी छात्र संगठन के साथ जुड़कर कार्य करना चाहिए इसी से देश के नेतृत्व करने वाले राष्ट्रवादी नेता भविष्य में देश को मिलेंगे।कार्यक्रम अध्यक्ष विवि कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा ने भी अभाविप के कार्यपद्धति को सराहा।

IMG 20230412 110802

मुख्य वक्ता प्रान्त मंत्री क्षमा शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ साथ समाज के लिए भी कार्य करता है और बताया कि परिषद छात्रों के व्यक्तित्व विकाश की पाठशाला है।

IMG 20230412 110748

अभाविप मेरठ महानगर द्वारा सम्मेलन में अर्जुन बटार द्वारा प्रस्ताव क्रमांक 1 प्रवेश,परीक्षा व परिणाम में अनियमितताएं हो शीघ्र दूर रखा गया जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ अंशु शर्मा , महानगर मंत्री राहुल सिंह, विभाग संगठन मंत्री अनुज ठाकुर और विवि इकाई मंत्री आदेश शुक्ला, आर्यन प्रजापति, आशुतोष शर्मा,सागर राठी,हर्षित सिंह,शिवम मावी,उत्सव,हर्षित,सूर्या मोतला आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular