vijaybharat. जो कहूंगा सच कहूंगा।
STF की बदमाशों पर पैनी नजर, SSP Office के बाहर बसपा नेता की फार्च्यूनर कार से पिस्टल-कारतूस बरामद।
STF keeping a close eye on miscreants, pistol-cartridge recovered from BSP leader’s Fortuner car outside SSP office.
जनपद मेरठ में STF ने की बड़ी कार्रवाई मंगलवार देर रात बसपा नेता की कार से कारतूस, पिस्टल और मैगजीन बरामद की। इतना ही नहीं STF की घेराबंदी में एसएसपी दफ्तर के पास एक फार्च्यूनर से असलहा भी पकड़ा गया। जांच की गई तो सामने आया ये कार असीलपुर किठौर के नदीम की है। जोकि बसपा नेता है। आरोप है कि नदीम पुलिस की कार्रवाई के बाद घर से भी भाग गया।
जानकारी के अनुसार, STF को मंगलवार रात किसी बदमाश के फार्च्यूनर गाड़ी से शहर में आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसटीएफ ने घेराबंदी करनी शुरू कर दी। इस दौरान एसएसपी दफ्तर के पास एक सफेद रंग की फार्च्यूनर गाड़ी दिखाई दी। जिसके बाद टीम ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस गाड़ी को थाने ले जाकर तलाशी लेने लगी तो गाड़ी में 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन और 5 कारतूस बरामद किए गए। वहीं गाड़ी में असलहा मिलने के बाद जब गाड़ी के नंबर की जांच की गई तो गाड़ी नदीम, निवासी असीलपुर, किठौर के नाम पर निकली। पुलिस ने किठौर के असीलपुर में नदीम को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन नदीम घर से फरार हो गया।