vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
हेलो किड्स अकैडमी मैं मनाया गया स्पोर्ट्स डे, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।
Sports Day was celebrated at Hello Kids Academy, children participated enthusiastically.
जनपद मेरठ के रुड़की रोड स्थित विवेक विहार में हेलो किड्स एकेडमी में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स डे मनाया गया जिसमे स्कूल की डायरेक्टर सपना ढींगरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया बताते चलें कि बच्चों ने कार्यकर्म बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्पोर्ट्स डे को काफी धूमधाम से मनाया।
जिसमें अनेक प्रकार के गेम जैसे दौड़ प्रतियोगिताएं टॉफी रेस सेक रेस बनाना रेस वह कई प्रकार के गेम खेले गए टॉफी रेस में अभिनंदन ने प्रथम विनायक ने द्वितीय और प्रबल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और बनाना रेस में शिवेंन ने प्रथम अर्शिया ने द्वितीय वे मिराया तृतीय स्थान पर रही अन्य रेस में भी काफी बच्चों ने जीत हासिल की स्कूल के डायरेक्टर सपना ढींगरा ने कहा कि आज स्पोर्ट्स डे के मौके पर हमने बच्चों को काफी सारे खेलों में हिस्सा दिया है।
और हम चाहते हैं की हमारी एकेडमी के बच्चे काफी आगे तक जाएं और देश का नाम रोशन करें स्पोर्ट्स डे के मौके पर अनिता बंसल, रूबी त्यागी, गुंजन सिंह, हिना सेठी, स्वाति, व दीप्ति सभी टीचर्स मौजूद रही ||