Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeकरियरहेलो किड्स अकैडमी मैं मनाया गया स्पोर्ट्स डे, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया...

हेलो किड्स अकैडमी मैं मनाया गया स्पोर्ट्स डे, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

हेलो किड्स अकैडमी मैं मनाया गया स्पोर्ट्स डे, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।

IMG 20221211 003624

Sports Day was celebrated at Hello Kids Academy, children participated enthusiastically.

जनपद मेरठ के रुड़की रोड स्थित विवेक विहार में हेलो किड्स एकेडमी में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स डे मनाया गया जिसमे स्कूल की डायरेक्टर सपना ढींगरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया बताते चलें कि बच्चों ने कार्यकर्म बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्पोर्ट्स डे को काफी धूमधाम से मनाया।

IMG 20221211 003636

जिसमें अनेक प्रकार के गेम जैसे दौड़ प्रतियोगिताएं टॉफी रेस सेक रेस बनाना रेस वह कई प्रकार के गेम खेले गए टॉफी रेस में अभिनंदन ने प्रथम विनायक ने द्वितीय और प्रबल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और बनाना रेस में शिवेंन ने प्रथम अर्शिया ने द्वितीय वे मिराया तृतीय स्थान पर रही अन्य रेस में भी काफी बच्चों ने जीत हासिल की स्कूल के डायरेक्टर सपना ढींगरा ने कहा कि आज स्पोर्ट्स डे के मौके पर हमने बच्चों को काफी सारे खेलों में हिस्सा दिया है।

और हम चाहते हैं की हमारी एकेडमी के बच्चे काफी आगे तक जाएं और देश का नाम रोशन करें स्पोर्ट्स डे के मौके पर अनिता बंसल, रूबी त्यागी, गुंजन सिंह, हिना सेठी, स्वाति, व दीप्ति सभी टीचर्स मौजूद रही ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular