SOG टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद ।
आपको बतादे की दिनांक 17.02.2021 को एसoओoजी मेरठ व थाना फलावदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/2022 धारा 392 भादवि जो कि मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रदीप रस्तोगी से अस्लाह दिखाकर 7 लाख 50 हजार रुपये लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये 6,25,000/ -रू तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमन्चे सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 29.01.2022 सेल्समैन प्रदीप रस्तोगी कैश कलेक्शन कर फलावदा से मेरठ जा रहा था । ग्राम समसपुर से 500 कदम आगे पहुचा तो रास्तें में खडें तीन अज्ञात बदमाश तंमचा दिखाकर कर उसकी स्कूटी UP 15 CA 4250 की डिग्गी में रखे 7,50,000/ – रूपये लूट कर मोटरर साईकिल पर फरार हो गये थे । इस सम्बन्ध में थाना फलावदा पर मु0अ0सं0 20 / 22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर घटना का अनावरण करने के लिए क्षेत्रान्तर्गत थाना फलावदा के सभी CCTV कैमरों की गहनता से जांच कर व मुखबीर की सूचना पर घटना में सलिप्त बदमाशों की पहचान कर 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 लाख 25 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद की गई । अभियुक्तगण से पुछताछ करने पर बताया कि उक्त घटना व कैश की जानकारी माज पुत्र इदरीश निवासी खारा कुँआ थाना फलावदा जनपद मेरठ द्वारा दी गई कि हर शनिवार को एक व्यक्ति तेल व्यापारी का मुनीम प्रदीप रस्तोगी बहसूमा तथा फलावदा के आसपास से मोटी रकम इकठठा कर मेरठ जाता है । माज की इसी सूचना पर हमारे द्वारा एक चोरी की मोटर साईकिल जोकि हमारे ही साथी दिलशाद पुत्र इनशाद निवासी बांस वाली गली शौकत कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ द्वारा इन्तजाम कराया गया तथा दूसरी मोटर साईकिल पैशन प्रो मोईन द्वारा इतंजाम कर दिनांक 29.01.22 को घटना को अजाम देकर वहा से अलग-अलग रास्ते से निकल गये थे । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उक्त घटना को अंजाम देने के लिए हमारे द्वारा एक सप्ताह पूर्व भी प्रयास किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः
1. मोईन पुत्र एजाज निवासी इतेफाक नगर,शौकत कालोनी आरिफ परचुनिया के सामने वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ ।
2. दानिश मुल्ला पुत्र इजराइल निवासी चार खम्भा रोड समर गार्डन कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ ।
3. कामिल पुत्र आबिद निवासी राशिद नगर कुट्टी वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।
4. नदीम पुत्र मोमिन निवासी लिसाडी रोड ढलाई वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ ।
5. अमन पुत्र भूरा निवासी रशीद नगर सरताज चाय वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।