Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#CMO@सीएमओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन।

#CMO@सीएमओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#CMO@सीएमओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन।

IMG 20230105 202712

शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा जिला प्रमुख संदीप गर्ग व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय मेरठ की मिलीभगत से मेरठ में झोलाछाप डॉक्टरों की आ रही बाढ़ के विरोध में कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुऐ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

IMG 20230105 202745

इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों की मेरठ में बाढ़ आई हुई है और यह सब सीएमओ कार्यालय मेरठ की मिलीभगत से हो रहा है। आम नागरिकों द्वारा इन झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत जब-जब भी सीएमओ कार्यालय पर गई तो सीएमओ कार्यालय द्वारा इन शिकायतों को ठंडे बस्ते में डलवा कर शिकायतकर्ताओं को धमकी दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

IMG 20230105 202726

प्रदर्शन करने वालों में अवनीश आर्य, यासीन खान, राम सिंह यादव, दीपक कुमार, विशाल वेशोनी, हरिओम शर्मा, स्वामी सोमदेव महाराज, अमित तोमर, मौ दिलशाद अंसारी, मुकेश शर्मा (कलाकार), अमित भारती, पवन पार्चा, शौकिन, अभिषेक, अजमल, अजीज, मोहन देव, हसमुद्दीन, नोसाद , मुन्ना, अमित पाल, नरेश कुमार, सनी लोधी, बी के शर्मा, योगेश कौशिक, आजम प्रधान, दिनेश, प्रदीप कुमार, अर्चित अग्रवाल, मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular