vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
#CMO@सीएमओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन।
शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा जिला प्रमुख संदीप गर्ग व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय मेरठ की मिलीभगत से मेरठ में झोलाछाप डॉक्टरों की आ रही बाढ़ के विरोध में कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुऐ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों की मेरठ में बाढ़ आई हुई है और यह सब सीएमओ कार्यालय मेरठ की मिलीभगत से हो रहा है। आम नागरिकों द्वारा इन झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत जब-जब भी सीएमओ कार्यालय पर गई तो सीएमओ कार्यालय द्वारा इन शिकायतों को ठंडे बस्ते में डलवा कर शिकायतकर्ताओं को धमकी दिलाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में अवनीश आर्य, यासीन खान, राम सिंह यादव, दीपक कुमार, विशाल वेशोनी, हरिओम शर्मा, स्वामी सोमदेव महाराज, अमित तोमर, मौ दिलशाद अंसारी, मुकेश शर्मा (कलाकार), अमित भारती, पवन पार्चा, शौकिन, अभिषेक, अजमल, अजीज, मोहन देव, हसमुद्दीन, नोसाद , मुन्ना, अमित पाल, नरेश कुमार, सनी लोधी, बी के शर्मा, योगेश कौशिक, आजम प्रधान, दिनेश, प्रदीप कुमार, अर्चित अग्रवाल, मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।