हरिहर मन्दिर में जलाभिषेक करने जाते शिवसैनिक गिरफ्तार।
Shiv Sainik arrested in Moradabad while going to perform Jalabhishek in Harihar temple.
शिवसेना यूबीटी पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों से मुरादाबाद में एकत्रित हुए शिवसैनिको को संभल हरिहर मंदिर जाते समय सर्किट हाउस के सामने रोक लिया गया। जहां जोरदार झड़प के बाद भारी पुलिस फोर्स ने शिवसैनिको को गिरफ्तार कर लिया।
देखिए पूरी खबर वीडियो में 👇👇👇
मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा व हापुड़ के शिवसैनिको को प्रशासन ने ब्रजघाट पुल पर रोक कर ही बापस कर दिया। फिर भी मेरठ, मु.नगर, बिजनौर, अलीगढ़ व मुरादाबाद के चार सौ शिवसैनिको को गिरफ्तार कर लिया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर व जिला प्रमुख वीरेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि ये हिन्दू का दम भरने वाली सरकार है जो शिवसैनिको को हरिहर मंदिर में जलाभिषेक से रोक कर गिरफ्तार कर रही है।
पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चेहरे पर कोई शिकन नहीं। 👇👇👇
गिरफ्तार शिवसैनिको में प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, मंडल प्रमुख आर के आर्य, जिला प्रमुख मु.नगर बिट्टू सिखेड़ा, बिजनौर जिला प्रमुख संजय राणा, अलीगढ़ जिला प्रमुख अशोक पुंडीर, मुरादाबाद महानगर प्रमुख कमल राव सहित सैकड़ों शिवसेना पदाधिकारी रहें।