विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।
शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय द्वारा सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी।
Shaheed Mangal Pandey Government College made Rakhi for the soldiers and sent it to the battalion.
शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय द्वारा सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी।
आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में दिनांक 11 अगस्त 2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय पीजी कॉलेज में शासन की मंशानुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत
11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय की Ncc इकाई द्वारा
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा Ncc अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी गई।
महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए अवशेष सामग्री के सहयोग से सुंदर राखियों का निर्माण किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने राखियों का अवलोकन किया और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।
कैडेट्स ने इस अवसर पर सैनिक भाइयों के दीर्घ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ द्वारा महाविद्यालय एनसीसी इकाई हेतु 35 तिरंगा प्रेषित किए गए।
जिनको महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह और एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार ने प्राप्त कर कैडेट्स को हर घर तिरंगा अभियान हेतु वितरित किए।
इस अवसर पर अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, कैडेट तनु ओझा और कैडेट कोमल आदि मौजूद रहे।
v good work 22 Girl Bn of Shahid mangka pandey college. also ground channal vijay bharat news
Ground reported by vijay bharat news