vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
शाहरुख खान की पठान फिल्म मेरठ के सिनेमाघरों में रिलीज,सिनेमाघरों में कड़ी सुरक्षा इंतजाम
Shah Rukh Khan’s Pathan film released in Meerut theatres, tight security arrangements in theaters
बतादे की शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठान बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जनपद मेरठ के भी मल्टीफलेक्स एवं सिंगल सिनेमाघरों में मूवी रिलीज की गयी है। मूवी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर शाहरुख के फैंस में जबरजस्त उत्साह देखा जा रहा है। मेरठ के दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल के वेव्स सिनेमाज में शाहरुख के फैंस ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर जश्न मनाकर मूवी रिलीजिंग को Eanjoy किया है।
हरीश प्लाईवुड 1968, डिस्पले सेंटर, मंगल पांडे नगर निकट मिमेंस हॉस्पिटल गढ़ रोड मेरठ की ओर से सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
SRK फैन क्लब के मेंबर्स सुबह 8 बजे से ही मॉल में जुटने लगे। मॉल में इकट्ठा होने के बाद सभी फैंस ने पठान मूवी की टीशर्ट पहनी, रिस्ट बैंड भी पहना। पठान, पठान के नारों के साथ मूवी रिलीजिंग को Enjoy किया गया है। वहीं रिलीजिंग से पहले फैंस ने पठान मूवी के प्रिंट वाला 3 फ्लोर केक काटकर रिलीजिंग सेरेमनी की है।
मूवी के पहले शो पूरी तरह हाउसफुल जा रहें है। वहीं सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। फोर्स लगाई गई है। ताकि कोई विवाद न हो सके।
Boycott the film industry