Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसश.मं.पा. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूजल संरक्षण के प्रति समाज मे...

श.मं.पा. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूजल संरक्षण के प्रति समाज मे प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

श.मं.पा. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूजल संरक्षण के प्रति समाज मे प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।Picsart 22 07 19 01 59 10 435

बतादे की आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को महाविद्यालय में रेंजर्स प्रभारी डाॅ0 अनुजा गर्ग के द्वारा ‘भूजल संरक्षण की आवश्यकता एवम् महत्त्व ‘ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की क्रांति रेंजर्स टीम एवम् समस्त संकायो की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

सभी प्रतिभागियों ने भूजल संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर अपने विचारों को सुंदर व आकर्षक स्लोगन के रूप में प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 ( डाॅ0 ) अंजू सिंह ने सभी प्रतिभागियों के स्लोगन की प्रशंसा की तथा जल संरक्षण के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में कुमारी सना बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान , गरिमा पाल बी.ए. प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, प्रिया बी.ए.प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनामिका हरित बी.एस सी. प्रथम वर्ष , शीतल बी.एस सी. प्रथम वर्ष एवम् नादिया बी. ए. तृतीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनुजा गर्ग रेंजर्स प्रभारी ने किया। निर्णायक की भूमिका में डाॅ0 मोनिका चौधरी, डाॅ0 सुशील कुमार एवं मुनेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular