vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सिंसियर सोसायटी द्वारा नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना पर आयोजित संगोष्ठी
Seminar on restoration of moral values organized by Sincere Society at Chaudhary Charan Singh University
नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षाग्रह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सिंसियर सोसायटी द्वारा नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना पर विषय पर आयोजित
संगोष्ठी पर मुख्य अतिथि के रूप में Divya Prem Sewa Mission हरिद्वार से डॉ आशीष गौतम जी (आशीष भैया) एवं मुख्य वक्ता के रूप में मा० श्री Pushpendra Kulshrestha जी।
कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मवीर कपिल जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, समाज सेवी अजय गुप्ता वासु, अनिल गोल्डी।
डॉ संजय गुप्ता (हेल्थ केयर), आयोजन समिति से मनोज शास्त्री, प्रियव्रत शर्मा, मुकेश गॉड, धर्मपाल शर्मा, विजय राज सिंह, मुदित मांगलिक, अभिजित दुबे, शरद सुधाकर एवं कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा एवं अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे