Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यबेटे की लाश देख कांप उठा पिता का कलेजा, चंद घंटों पहले...

बेटे की लाश देख कांप उठा पिता का कलेजा, चंद घंटों पहले बना था दूल्हा।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

बेटे की लाश देख कांप उठा पिता का कलेजा, चंद घंटों पहले बना था दूल्हा।

Picsart 23 02 28 20 28 17 307

जनपद मेरठ के सरधना में एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी के चंद घंटों बाद ही बेटे की लाश देखी तो पिता का कलेजा कांप उठा, जानकारी के अनुसार पिता कृष्णपाल ने कुछ घंटे पहले ही जिस इकलौते बेटे सनी को दूल्हे के रूप में देखा था, उसी बेटे की अर्थी को अब कंधा देना पड़ा। कुछ घंटे पहले सनी की बरात में पिता सहित सभी परिजन खुशी से झूम रहे थे। अब उसकी मौत से परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया।

सात फेरों की रस्म निभाने के बाद सोमवार अल सुबह दुल्हन को विदा कराकर सनी और परिवार के अन्य लोग मैनापूठी गांव पहुंच गए थे। मैनापूठी निवासी सनी शादी के बाद शाम में सरधना से घर लौट रहा था। इसी दौरान वह सड़क हादसे में घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

वहीं कुछ घंटों पहले ही सुहागन बनी पूनम की मांग सूनी हो गई। वहीं, हापुड़ के गांव गालंद में दुल्हन पूनम के घर में भी कोहराम मच गया। मां रूबी, बड़ी बहन शैली और छोटी बहन राखी अपने दूल्हे भाई की मौत पर विलाप करती हुई बार-बार बेहोश हो रही थी।

किसे पता था कि सात जनमों का रिश्ता निभाने की कसम खाने वाला साथी कुछ ही घंटों के बाद दुल्हन की दुनिया से हमेशा के लिए चला जाएगा। किसे पता था कि जिस घर में सहनाई की मंगल गूंज रही है, वही घर चीखों से भर जाएगा। दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular