मेडा की जीरो टालरेंस नीति को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा सर्राफा बाजार में चलता सील लगा हुआ अवैध निर्माण।

Sealed illegal construction going on in bullion market seems to be teasing the zero tolerance policy of Maida.
जहां एक तरफ मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे जीरो टालरेंस नीति की बात करते नजर आ रहे हैं तो वही सील लगे होने के बाद भी अवैध निमार्णकर्ता स्वामी धड़ल्ले से व्यवसायिक निमार्ण को पूर्ण करने में लगा हुआ है।

बतादें की मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन ए वन क्षेत्र के सर्राफा बाजार के कागजी बाजार में नियमों को ताक पर रखकर कांपलेक्स का निर्माण कार्य चल रहा था जिस पर प्राधिकरण द्वारा सील की कार्रवाई की गई थीं बावजूद इसके अवैध निर्माणकर्ता अपनी दबंगई दिखाते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण को ठेंगा दिखाकर अवैध कॉन्प्लेक्स के निर्माण को तेजी से पूर्ण करने में लगा हुआ है। और मेडा के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करने से पिछे क्यों हटते नजर आ रहे है।?