Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#रोटरी क्लब मेरठ विराट के द्वारा 23 सीटर बस गंगा मोटर कमेटी...

#रोटरी क्लब मेरठ विराट के द्वारा 23 सीटर बस गंगा मोटर कमेटी को मण्डलाध्यक्ष द्वारा दी गयी।

#रोटरी क्लब मेरठ विराट के द्वारा 23 सीटर बस गंगा मोटर कमेटी कोमण्डलाध्यक्ष द्वारा दी गयी।

IMG 20230522 024425 1Rotary Club Meerut Virat gave 23 seater bus to Ganga Motor Committee by Mandal President.

रोटरी क्लब मेरठ विराट की आज दिन ,रविवार 21 मई, 2023 को रामलीला ट्रस्ट भवन के सभागार में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3100 के मण्डलाध्यक्ष रो दिनेश कुमार शर्मा की अधिकारी यात्रा सम्पन्न हुई। जिसमें आज रोटरी क्लब मेरठ विराट के द्वारा 23 सीटर बस गंगा मोटर कमेटी मेरठ को मण्डलाध्यक्ष के कर कमलो द्वारा दी गयी।

IMG 20230522 024345

कार्यक्रम में चेयरमैन पूर्व प्रधान रो राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान रो राजीव अग्रवाल, पूर्व प्रधान कपिल गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर रो संजीव रस्तोगी, पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉ ब्रजभूषण, रीजनल सहायक गवर्नर रो संजय अग्रवाल सहित गंगा मोटर कमेटी के संरक्षक पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, अनिल मित्तल, मुकेश सिंहल, राजेश अग्रवाल सहित काफी संख्या मे रामलीला ट्रस्ट के सदस्य भी मौजूद रहे।

IMG 20230522 024330

कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान रो राजीव अग्रवाल ने किया पूरे वर्ष मे किये गये कार्यक्रमों का विवरण ,क्लब सचिव रो कपिल गुप्ता के द्वारा सभी के सम्मुख रखा गया। सभा की अध्यक्षता रो अंशुल भार्गव ने की सभा मे अनिल मित्तल जी को रोटरी क्लब के सर्वोच्च सम्मान “वोकेशनल अवार्ड” देकर सम्मानित किया गया। सभा मे मेरठ के अन्य सभी क्लब से भी काफी संख्या मे रोटेरियन उपस्थित रहे।
इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वाले रोटेरियन को भी सम्मानित किया गया
मण्डलाध्यक्ष आह्वान पर क्लब द्वारा रोटरी फाउंडेशन मे योगदान किये जाने की 1000 डॉलर से अधिक की घोषणा की गयी।

IMG 20230522 024300

कार्यक्रम को सफल बनाने मे रो अरुण कुमार, रो अनिल कुमार गुप्ता,रो अनुज गर्ग रो विनोद सिंहल, रो मुकुल गर्ग, रो गिरीश मोहन गुप्ता, रो रवि महेश्वरी ,रो राजेश गोयल, रो पंकज सिंहल, रो विचल रस्तोगी, रो सुनील अग्रवाल, रो संजय गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। सभा मे ऐनस काफी सभा मे उपस्थित रहे।

IMG 20230522 024300 1

सभा के अंत मे पूर्व प्रधान प्रोजेक्ट चेयरमैन रो राजीव कुमार गुप्ता जी द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया गया।

IMG 20230522 024245

The official visit of Rotary International District 3100 Ro Dinesh Kumar Sharma was completed today, Sunday, May 21, 2023, in the auditorium of Ramlila Trust Bhawan of Rotary Club Meerut Virat.  In which today a 23 seater bus was given by the Rotary Club Meerut Virat to the Ganga Motor Committee Meerut by Kar Kamlo of the Divisional President.

मेरठ का नौचंदी मेला अब पूरी तरह से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। साथ ही सुरक्षा के लिए मेले में बड़ी संख्‍या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular