#RajivKumarउर्फ़JuniorSunnyदेओल को रोटरी क्लब मेरठ संस्कार द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया।
Rotary Club मेरठ संस्कार कि आज एक सभा Broadway Inn Hotel में आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता RK भटनागर रिटायर्ड Commissioner मुख्य संरक्षक अश्वनी गुप्ता व क्लब के अध्यक्ष संजय Sanjay Sharma एवं क्लब के सचिव SK दीक्षित और अन्य सदस्यों ने की।
राजीव उर्फ जूनियर सनी देओल को रोटरी क्लब मेरठ संस्कार के द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया व उसकी जिम्मेदारी दी गई।
बतादे की रोटरी क्लब मेरठ संस्कार के जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे वह राजीव उर्फ़ जूनियर सनी देओल के माध्यम से होंगे।
जिसके चलते सभी लोगों ने उनको बहुत बहुत बधाई दी।बधाई देने वालों में अतुल त्यागी, डॉ गौरव पाठक, अमरीश कुमार, शशि प्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अजय शर्मा भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।