Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeकरियर#PunjabNationalBankमण्डल कार्यालय ने सी.एस.आर गतिविधि के अंतर्गत आर्य वैदिक इंटर कॉलेज कलंजरी...

#PunjabNationalBankमण्डल कार्यालय ने सी.एस.आर गतिविधि के अंतर्गत आर्य वैदिक इंटर कॉलेज कलंजरी को 10 पंखों के रूप मे एक छोटा सा सहयोग किया।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

#PunjabNationalBankमण्डल कार्यालय ने सी.एस.आर गतिविधि के अंतर्गत आर्य वैदिक इंटर कॉलेज कलंजरी को 10 पंखों के रूप मे एक छोटा सा सहयोग किया।Picsart 22 07 14 20 54 56 590

पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, मेरठ ने सी.एस.आर गतिविधि के अंतर्गत आर्य वैदिक इंटर कॉलेज, कलंजरी मेरठ को 10 पंखों के रूप मे एक छोटा सा सहयोग किया।

उक्त कार्यक्रम, मेरठ मण्डल प्रमुख, एस. एन. गुप्ता के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर उन्होने सभी विध्यार्थियों को गुरु पुर्णिमा की बधाई देते हुए अपने गुरुओं का सदैव सम्मान करने की सलाह दी।

उन्होने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होने के नाते सदैव इस तरह कि सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेता रहा है और आशा करता है की इस छोटे से सहयोग से विध्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को साधनो की कमी के बावजूद अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
सरकार की वृक्षारोपण मुहिम में प्रतिभाग करते हुए एस. एन. गुप्ता ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक, शाखा- मलियाना के शाखा प्रमुख अंकित यादव, सत्य कुमार, प्रधानाचार्य व राकेश कुमार सांगवान, प्रबन्धक,आर्य वैदिक इंटर कॉलेज, कलंजरी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular