Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeलाइफस्टाइलट्रेवलछात्रा से रेप करने वाले प्रिंसिपल की फांसी की मांग को लेकर...

छात्रा से रेप करने वाले प्रिंसिपल की फांसी की मांग को लेकर पंजाबी समाज सड़को पर।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

छात्रा से रेप करने वाले प्रिंसिपल की फांसी की मांग को लेकर पंजाबी समाज सड़को पर।IMG 20221221 193512

Punjabi society on the streets demanding the death penalty for the principal who raped a girl student.

जनपद मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र स्थित स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्रा से किए गए रेप के मामले में आज पंजाबी समाज के लोग एडीजी कार्यालय पहुंचे, इस बाबत एडीजी साहब के न मिलेने पर पंजाबी समाज एसपी देहात केशव कुमार से मिले।      वीडियो में देखे पूरी ख़बर 👇👇

जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी पैरवी करते हुए उसे फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की। एसपी देहात ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि हस्तिनापुर क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का प्रिंसिपल धनपाल कुछ दिन पहले कॉलेज की सात छात्राओं को वृंदावन में टूर के लिए लेकर गया था। आरोप है कि इसी दौरान प्रिंसिपल धनपाल ने 15 वर्षीय एक छात्रा को अपनी महिला मित्र की मदद से नशा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।    वीडियो में देखे पूरी ख़बर 👇👇

घर वापस लौटने पर छात्रा लोक-लाज के डर से चुप बैठी रही। लेकिन जब छात्रा की हालत बिगड़ी तो उसने परिवार के लोगों को सच्चाई बता दी। इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। इसी मामले को लेकर संयुक्त पंजाबी संघ के बैनर तले सरदार मनमोहन सिंह आहूजा और सुनील वाधवा के नेतृत्व में पंजाबी समाज के दर्जनों लोग पहले एडीजी और फिर एसपी देहात से मिले।

जहां उन्होंने पंजाबी समाज की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी को लेकर कड़ा रोष जाहिर किया। इसी के साथ पुलिस से इस मामले में कड़ी पैरवी करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की। सुनील वाधवा ने बताया कि एसपी देहात ने इस मामले में खुद मॉनिटरिंग करते हुए आरोपी पर जल्द ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular