Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeबिज़नेसपुलिस ने छापेमारी कर 4 स्पा सेंटरों को कराया बंद, कई संचालकों...

पुलिस ने छापेमारी कर 4 स्पा सेंटरों को कराया बंद, कई संचालकों के काटे चालान।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा

पुलिस ने छापेमारी कर 4 स्पा सेंटरों को कराया बंद, कई संचालकों के काटे चालान।

IMG 20230209 115228

Police raided and closed 4 spa centers, challans were issued to many operators.

पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 10 स्पा सेंटरों में पुलिस ने चेकिंग की इस दौरान अनियमितता मिलने पर पुलिस ने 4 स्पा सेंटर को बंद करवा दिया साथ ही कई स्पा सेंटरों के चालान काटे, पुलिस ने कहा इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा और स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

IMG 20230209 115249

देहरादून एसएसपी ने स्पा सेंटरों की चेकिंग के आदेश दिए थे. जिसके तहत आज कोतवाली नगर क्षेत्र में 10 स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई. जिसमें तत्व स्पा सेंटर, साइलेंट स्पा एंड सैलून, ओजोन थाई पैड और ओसिस स्पा सेंटर के लाइसेंस में अनियमितता पाई गई. मौके पर स्पा सेंटर के मालिक का 83 पुलिस एक्ट में 10 हजार रुपए चालान किया गया. साथ ही स्पा सेंटर को बंद कर ताले लगाए गए।

IMG 20230209 115342

साथ ही 5 चालान 83 पुलिस एक्ट में कुल 50 हजार रुपए और 6 चालान 81 पुलिस एक्ट कुल दो हजार का चालान की वसूली की गई. थाना कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने कहा स्पा सेंटरों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर चलानी कार्रवाई की जाती है. साथ ही स्पा सेंटर को नियम अनुसार चलाने के लिए चेतावनी दी जाती है. जिस क्रम में आज धारा चौकी प्रभारी को स्पा सेंटरों पर चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया था।

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़…….

 

जिसके तहत आज पुलिस टीम ने 10 स्पा सेंटरों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान चार स्पा सेंटरों में अनियमितता पाए जाने के बाद पुलिस ने सेंटर को बंद करवाया. साथ ही बाकी स्पा सेंटरों पर अनियमितता पाए जाने पर चलानी कार्रवाई की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular