
मेरठ में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस का छापा: युवक-युवतियों को लिया हिरासत में, देखिए vijaybharat.in पर।
Police raid on information about prostitution in Meerut: Young men and women taken into custody,
मेरठ में एक मकान में जिस्मफरोशी के धंधे की जानकारी मिलने पर मोहल्ले वासियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने एक किशोरी सहित युवक और मकान मालकिन को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों आरोपियों को चौकी लाकर पूछताछ शुरू कर दी।
पिल्लोखड़ी चौकी क्षेत्र रशीदनगर स्थित फूलवाली गली में आबिद का मकान है। मोहल्ले वासियों के अनुसार आबिद की पत्नी एक साल से अपने मकान में जिस्म फरोसी का धंधा करा रही है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि मामले की जानकारी कई बार पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं।
शनिवार को मकान में एक 15 साल की किशोरी एक युवक के साथ मकान में जाते देखकर हंगामा कर दिया। किशोरी और युवक मकान से निकल कर भागने लगे, तभी मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। और सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किशोरी व युवक शाहिद मकान मालिक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पिल्लोखडी चौकी प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि जिस्म फरोशी के धंधे का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया था। तीन लोगों को हिरासत में दिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
Log Bina vajah sa hangama karta h dusro ko necha dikhana ka liya