Home शहर और राज्य मेरठ में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस का छापा: युवक-युवतियों को लिया हिरासत में, देखिए vijaybharat.in पर।

मेरठ में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस का छापा: युवक-युवतियों को लिया हिरासत में, देखिए vijaybharat.in पर।

1
मेरठ में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस का छापा: युवक-युवतियों को लिया हिरासत में, देखिए vijaybharat.in पर।

मेरठ में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस का छापा: युवक-युवतियों को लिया हिरासत में, देखिए vijaybharat.in पर।

IMG 20231111 230549

Police raid on information about prostitution in Meerut: Young men and women taken into custody,

Picsart 23 11 11 22 57 23 910

मेरठ में एक मकान में जिस्मफरोशी के धंधे की जानकारी मिलने पर मोहल्ले वासियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने एक किशोरी सहित युवक और मकान मालकिन को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों आरोपियों को चौकी लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

पिल्लोखड़ी चौकी क्षेत्र रशीदनगर स्थित फूलवाली गली में आबिद का मकान है। मोहल्ले वासियों के अनुसार आबिद की पत्नी एक साल से अपने मकान में जिस्म फरोसी का धंधा करा रही है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि मामले की जानकारी कई बार पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं।

IMG 20231111 230610

शनिवार को मकान में एक 15 साल की किशोरी एक युवक के साथ मकान में जाते देखकर हंगामा कर दिया। किशोरी और युवक मकान से निकल कर भागने लगे, तभी मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। और सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किशोरी व युवक शाहिद मकान मालिक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार पिल्लोखडी चौकी प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि जिस्म फरोशी के धंधे का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया था। तीन लोगों को हिरासत में दिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Picsart 23 11 11 22 50 18 779

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here