Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeबिज़नेस#भू-माफियाGangsterयशपाल तोमर की करोड़ों की कोठी को Police ने किया जब्त।

#भू-माफियाGangsterयशपाल तोमर की करोड़ों की कोठी को Police ने किया जब्त।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।

#भू-माफियाGangsterयशपाल तोमर की करोड़ों की कोठी को Police ने किया जब्त।Picsart 22 07 07 21 27 24 470

#भू-माफियाGangsterयशपाल तोमर की करोड़ों की कोठी को Police ने किया जब्त।

जनपद मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान और मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (14/1) के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

बतादे की टीपी नगर के एनएन 58 से सटी वेदव्यासपुरी में यशपाल तोमर की 2 करोड़ 10 लाख रुपये कीमत की कोठी है। जिसमे पुलिस का कहना हैं कि यशपाल ने अवैध तरह से धन अर्जित कर इस कोठी को खड़ा किया है। पुलिस का यह भी कहना है कि बागपत के रमाला गांव निवासी यशपाल तोमर पर उत्तराखंड, मेरठ, बागपत, नोएडा में भी 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और यशपाल तोमर पर मेरठ ब्रहमपुरी थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी केस दर्ज है। इसी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में विवेचना में पुलिस को पता चला कि इसने करोड़ों रुपये की जमीन लोगों पर फर्जी मुकदमें कराकर, डरा धमका व हत्या कराकर कब्जाई है। परतापुर इंस्पेक्टर ने बताया की यशपाल तोमर इस समय हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद है। यशपाल ने अपने नौकर और करीबियों के नाम से भी करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है। यशपाल तोमर नोएडा के चिटहेरा गांव के भूमि घोटाले का मुख्य आरोपी भी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular