Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeदेश#PNB#पीएनबी ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आगाज किया।

#PNB#पीएनबी ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आगाज किया।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#PNB#पीएनबी ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आगाज किया।IMG 20221031 182743

#PNB begins Vigilance Awareness Week.

अंचल कार्यालय, पीएनबी भवन, सी-01, वेद व्यास पुरी, मेरठ-250002
मेरठः 31 अक्तूबर, 2022 – पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय,मेरठ द्वारा आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पीएनबी भवन के लगभग 200 स्टाफ सदस्यों ने सतर्कता शपथ लेते हुए अपने व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में शुचिता की शपथ ली। अंचल प्रबंधक श्री एस.पी.सिंह ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्टाफ सदस्यों को देश की एकता एवं अखण्डता के लिए सतत् प्रयासरत रहने का अनुरोध किया।

IMG 20221031 182728

इस अवसर पर बैंक द्वारा वेद व्यास पुरी, मेरठ में एक वॉकॉथॉन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभागिता की। बैंक द्वारा फिट इंडिया रन 3.0 “आजादी के 75 साल, फिटनेस रहे बेमिसाल” का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में श्री कविश कुमार एवं महिला वर्ग में सुश्री श्वेता कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। इस दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय (पुरुष एवं महिला वर्ग) विजेताओं को अंचल प्रबंधक महोदय ने ट्रॉफी प्रदान की।

IMG 20221031 182757

ध्यातव्य है कि पंजाब नैशनल बैंक 31 अक्टूबर से 06 नवंबर, 2022 तक“भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत”की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। सतर्कता अधिकारी श्री डी.पी. बनवाल ने बताया कि इस दौरान बैंक द्वारा अनेक गतिविधियां की जा रही हैं जैसे कि स्कूलों में क्विज,निबंध लेखन,पोस्टर,वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा विभिन्न स्थानों पर डिजीटल सतर्कता कार्यक्रम, ग्राम सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं।

IMG 20221031 182728 1

इस कार्यक्रम के दौरान उप अंचल प्रंबंधक श्री संजीव श्रीवास्तव, सुनील यादव एवं दिनेश मित्तल, उपमहाप्रबंधक, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय, एस.एन. दुबे, मंडल प्रमुख मेरठ, एस.के. बजाज, आर.के. सिंह, चन्द्रपाल, नरेन्द्र पाल धीमान, सहायक महाप्रबंधक तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular