Wednesday, October 4, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#Meerut आयुक्त सभागार में पंचायती राज समिति ने की समीक्षा बैठक।

#Meerut आयुक्त सभागार में पंचायती राज समिति ने की समीक्षा बैठक।

#Meerut आयुक्त सभागार में पंचायती राज समिति ने की समीक्षा बैठक।

IMG 20230707 015902

Panchayati Raj Committee’s review meeting in Commissioner Auditorium.

आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश विधान सभा की पंचायतीराज समिति द्वारा हापुड़, बागपत व मेरठ जनपद के जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ संबंधित जनपदों के समस्त ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में 2017 से 31 मार्च 2023 तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

IMG 20230707 015749

बैठक में सभापति विपिन कुमार वर्मा ‘डेविड’ द्वारा जनपद वार विकास कार्य यथा शौचालय निर्माण, ओडीएफ प्लस,अंत्येष्टि स्थल, अमृत सरोवर, खेल का मैदान, ओपन जिम,पुस्तकालय ,आधारशिला लैब आदि के लिए आवंटित धनराशि तथा उसके सापेक्ष व्यय का ब्योरा लिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न करने के निर्देश दिए।

IMG 20230707 015630

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा जनपद में पंचायतीराज के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों को विस्तृत रूप से बताया गया। सभापति ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में जनपद में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की, विशेष रूप से पुस्तकालय के क्षेत्र में किए गए कार्य की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में खेल का मैदान सरकार की प्राथमिकता में है, इसमें जो कार्य शेष रह गए हैं उनको शीघ्र ही पूर्ण किया जाए।

IMG 20230707 015616

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति के सदस्य माननीय अमित सिंह चौहान, मुकेश चौधरी, रामकृष्ण भार्गव, डाo मुकेश चंद्र वर्मा, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश, अनुसचिव नीरज कुमार सचान, निजी सचिव संजय कुमार तिवारी, जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा, सीडीओ हापुड़, सीडीओ बागपत,समस्त डीपीआरओ,समस्त बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिन रात खड़े रहकर 41 दिन की कठोर तपस्या पूर्ण को देखने बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ होने लगीं एकत्रित।

रोटरी क्लब मेरठ विराट का अधिष्ठापन समारोह आयोजित, जिसमे निर्वाचित अध्यक्ष एव उनकी टीम को पद एवं उसकी गोपनीयता की शपथ दिलाई।

#Meerut अवैध वसूली की शिकायत पर सनसिटी हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त!

06 July 2023 को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि उनके कार्यालय में प्राप्त शिकायत में सनसिटी हॉस्पिटल, जैदी फार्म, मेरठ के विरूद्ध आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने के नाम से रूपये 10 हजार की अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है।

जिसपर अधोहस्ताक्षरी द्वारा नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा चिकित्सालय का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना, मेरठ एवं नोडल अधिकारी जिला शिकायत प्रबन्धक आयुष्मान भारत योजना, मेरठ द्वारा प्रकरण में लिप्त लोगों तथा चिकित्सालय के प्रबन्धक के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने हेतु आज दिनांक 06.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ को पत्र प्रेषित किया गया है।

सभी दर्शकों की पसंद Vijay Bharat News. जो कहूंगा सच कहूंगा।

चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे और खबर को शेयर भी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular