vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
दीवान वी एस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, मेरठ में आज “India Indonesia Cultural Exchange Fest” के रूप में संस्थानिक सहयोग द्वारा मनाया गया।
Organized by Institutional Cooperation as “India Indonesia Cultural Exchange Fest” today at Dewan VS Group of Institutions, Meerut.
दीवान वी एस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, मेरठ में आज बहुत ही सौम्य और सकारात्मक दृषिकोण सहित “India Indonesia Cultural Exchange Fest” के रूप में संस्थानिक सहयोग द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम विशेष का शुभारम्भ चीफ गेस्ट पदम् श्री अगुस इंद्रा उदयाना, संस्थान के चेयरमैन श्री विवेक दीवान सहित संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल (डॉ.) नरेश गोयल, ई कॉन्स प्रेजिडेंट श्रुति अरोरा, संस्थान के निदेशकगणों द्वारा माता सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं गणेश वंदना के साथ सम्पन्न हुआ।
दीवान कॉलेज के छात्रों ने थीम पर आधारित विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों द्वारा अपने अंदाज में मनमोहक स्वागत नृत्य, देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम, गीत व नाटक पेश कर सभी का मन मोह लिया आकर्षण का केंद्र पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा रहा।
सभी के पैर भी इस नृत्य पर उठने लगे हरियाणा का झूमर, गुजरात का गरबा डांडिया, असम का बिहू, केरला का कथक, – बंगाल का कत्थी डांस का आयोजन हुआ।
पश्चात इंडोनेशिया के आये नृत्य कलाकारों ने भी अपने मोहक अंदाज़ में अपनी संस्कृति का परिचय देते हुए सभी का मन मोह लिया।
अपनी संस्कृति पर ध्यान केंद्रित कर नृत्य प्रस्तुत कर प्रशंसा प्राप्त की. दीवान कॉलेज के समस्त छात्रों हेतु यह आयोजन बेहद अद्भुत रहा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय अपनी अपनी संस्कृति का परिचय देना रहा, मुख्य अतिथि पदम श्री अगुस इंद्रा उदयाना ने कार्यक्रम की सराहना के साथ साथ भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्थान के समस्त निदेशकगण, अध्यापकगण एवं स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही.