vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
विश्व जागृति मिशन एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन।

Organization of blood donation camp under the aegis of Vishwa Jagruti Mission and Divya Prem Sewa Mission.
Meerut: आज श्री गिरिराज जी एसोसिएट्स नियर इव्स क्रॉसिंग पर विश्व जागृति मिशन एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विनोद भारती एवं अवनीश पाठक मनोज शास्त्री विजय राज सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयकरण गुप्ता तथा विजेंद्र अग्रवाल जी रहे।

संयोजक दीपक शर्मा ने बताया की इसी स्थान पर यह चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। और किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की आवश्कता होती है तो रक्त उपलब्ध कराया जाता है।
रक्तदान शिविर में सहयोग के रूप में अवनीश वासु विजय आनंद कुश बंसल मुदित मांगलिक पार्षद संदीप रेवड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।