vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुश्तैद प्रशासन ने 13 की बचाई जान।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर भेजकर कराया बचाव कार्य।
मेरठ ,18 अक्टूबर। हस्तिनापुर क्षेत्र के भीम कुंड में हुए गंगा नदी हादसे में 15 लोगों में से 13 लोगों को बचा लिया गया। एक की मौत हो गई, जबकि एक लापता की तलाश जारी है।
देखिए वीडियो में पूरी खबर 👇👇
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही सोमवार को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर बचाव कार्य में तेजी कराते हुए लोगों की जान बचाएं।
जिसके बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण सहित तमाम पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीएसी फ्लड कंपनी एवं एनडीआरएफ की टीम को लगाते हुए बचाव कार्य तेज कराया। जिसमें 14 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया जबकि जानी थाना इलाके के मोनू की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं लापता व्यक्ति का नाम महेश बताया जा रहा है।
महेश की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर चल रहा सर्च ऑपरेशन।
बता दें कि सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे जब नाव में सवार होकर नाविक सहित 15 लोग बिजनौर की तरफ जा रहे थे, तभी भीम कुंड पर बने ब्रिज के पोल से नाव टकरा गई और अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई, जिससे सभी लोग डूबने लगे।
वहां मौजूद गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से 11 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया था, जबकि कुछ ही देर बाद एनडीआरएफ और पीएससी की फ्लड कंपनी की मदद से बाकी 3 लोगों को भी निकाल लिया गया जिनमें से महेश नाम का व्यक्ति अभी भी गायब है। जिसकी तलाश के लिए अभी युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है।