vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
देवी-देवताओं के आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के आरोपित नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह का पाकिस्तानी कनेक्शन मिलने पर उसे हिरासत में लिया गया है।
बतादे की उतर प्रदेष के जनपद मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में कुली मानपुर गांव निवासी नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह का फोटो फेसबुक पर पाकिस्तान के इब्राहिम के साथ एके-47 लेकर बैठे हुए का वायरल हो रहा है।
पूरी खबर वीडियो में देखें।👇
बादशाह का पाकिस्तान से कनेक्शन मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करने में जुटी हैं। पुलिस मान रही है कि एके-47 वाले व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाने वाला बादशाह किसी आतंकी संगठन से भी जुड़ा हो सकता है। एटीएस, इंटेलीजेंस, आर्मी इंटेलीजेंस, एसटीएफ, एलआईयू इस समय नजर मोहम्मद से पूछताछ करने में जुटी हैं।
After uploading objectionable photos of gods and goddesses on internet media and getting connections from Pakistan, the investigating agencies took custody by taking them into custody.