विजय भारत news जो कहूंगा सच कहूंगा।
#MinisterSatpalMaharaj एक्सिस बैंक की शाखा का दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर शुभारम्भ किया।
Minister Satpal Maharaj inaugurated the Axis Bank branch by lighting the lamp and cutting the ribbon.
दिनांक 06 अगस्त 2022 को सतपाल महाराज मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें एवं जनपद प्रभारी मंत्री ने शनिवार को हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम परिसर में एक्सिस बैंक की शाखा का दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर शुभारम्भ किया।
शुभारम्भ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को बधाई व शुभकामनायें देते हुये कहा कि एक्सिस बैंक की स्थापना 1990 में हुई थी। इस समय देश में इसकी पांच हजार शाखायें काम कर रही हैं तथा बैंक ने विभिन्न स्थानों में 11 हजार के करीब एटीएम भी स्थपित किये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रेमनगर आश्रम क्षेत्र में इस बैंक की शाखा के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी तथा प्रधानमंत्री के कैश लैस आदान-प्रदान की परिकल्पना को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक के सर्किल हेड रघुवीर सिंह चौहान, कलस्टर हैड मुकेश साहनी, ब्रांच मैनेजर अजय सिंह, पंकज रावत आदि उपस्थित थे।