Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य10 मई को क्रांति दिवस मनाये जाने तथा विभिन्न कार्यक्रमो को नियत...

10 मई को क्रांति दिवस मनाये जाने तथा विभिन्न कार्यक्रमो को नियत करने के संबंध में बैठक

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

10 मई को क्रांति दिवस मनाये जाने तथा विभिन्न कार्यक्रमो को नियत करने के संबंध में बैठक।

IMG 20230503 192236

Meeting regarding celebration of Revolution Day on 10th May and scheduling of various programs.

जनपद मेरठ में 03.मई.2023 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 10 मई को क्रांति दिवस मनाये जाने तथा विभिन्न कार्यक्रमो को नियत करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड के अधिकारी के साथ बैठक आहूत की गयी।

IMG 20230503 192145

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रभात फेरी के मार्ग में पडने वाली सडको की मरम्मत तथा मूर्तियो की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। अवगत कराया गया कि प्रभात फेरी 06.30 बजे गांधी आश्रम गढ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक बुढाना गेट होते हुये शहीद स्मारक पर संपन्न होगी।

IMG 20230503 192202

क्रांति दिवस के अवसर पर कौमी एकता दौड, राष्ट्रीय गीतो का प्रसारण, शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण तथा औघडनाथ मंदिर में अमर शहीदो को पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular