vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
#MeerutPolice@द्वारा डकैती की योजना बनाते 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से डकैती के उपकरण बरामद।
MeerutPolice arrested 06 accused planning robbery, recovered robbery equipment from their possession.
आपको बतादे की जनपद मेरठ के थाना खरखौदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1. रिजवान पुत्र महमूद अली निवासी सिहानी गांव ईदगाह नूर नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद 2. फजर मौहम्मद पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम तौड़ी थाना भोजपुर गाजियाबाद 3. रोहिल पुत्र औसाब निवासी ग्राम डभाई थाना सिम्भावली हापुड़ 4. सरफराज अली पुत्र यासीन निवासी किला देहात थाना विजयनगर गाजियाबाद 5. मोनू पुत्र शहीद निवासी ग्राम सिहानी नूर नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद 6. जाहिद उर्फ जाबिद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम नीर मलिक कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद गाजियाबाद को डकैती की योजना बनाते हुए मय डकैती के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना खरखौदा पर मु0अ0सं0 558/22 धारा 399,402 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभि0गण के अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण
12 पाने , चाबी/ रिंच 9 , गोटी 20, एक छोटी राड , एक पलक पाना , एक प्लास लाल रंग , दो कटर , सात लोहे के ब्लेड , तीन पीतल की डिभरी , एक पैचकस , एक चाकू कटर
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1-उ0नि0 प्रबल कुमार पंकज थाना खरखौदा
2- उ0नि0 हरीश कुमार गंगवार थाना खरखौदा
3- उ0नि0 हिमांशु भारद्वाज थाना खरखौदा
4- का0 2645 सोनू भाटी थाना खरखौदा
5- का0 2420 तेजेन्द्र कुमार थाना खरखौदा
6-है0कां0 1667 अजय कुमार थाना खरखौदा
7- है0का0 1668 धर्मेन्द्र सिंह थाना खरखौदा
8-है0का0 878 राजेन्द्र कुमार थाना खरखौदा
9-का0 464 कृष्ण कुमार थाना खरखौदा
Good