#Meerut@सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
Meerut The accused arrested for hurting religious sentiments on social media.
जनपद मेरठ के थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना लिसाडी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 470/23 धारा 295ए/298 भादवि में वांछित अभियुक्त अयान अंसारी पुत्र रिजवान अंसारी निवासी गली नं- 25 आर लक्खीपुरा (इकरामुद्दीन के मकान में किराये पर) थाना लिसाडी गेट मेरठ को गली नं0 25 आर लक्खीपुरा फतेहउल्लापुर रोड से गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से रेडमी कम्पनी का एक मोबाइल बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
यह ख़बरभी देखेऔर पड़े
शादी का झांसा देकर किशोरी से रेप, जाति का पता चलने पर शादी से किया इंकार, एसएसपी से लगाई गुहार।
Raped a teenager on the pretext of marriage, refused to marry after knowing her caste, pleaded with SSP.
जनपद मेरठ Meerut में शादी का झांसा देकर एक युवक ने अनुसूचित जाति की किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक और किशोरी घर से फरार हो गए। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मोदीनगर से युगल को बरामद कर लिया।
किशोरी का कहना है कि जाति का पता चलने पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया। संबंधित थाने की पुलिस Police ने भी जबरन बयान बदलवा दिए। किशोरी का परिवार कार्रवाई की मांग के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली किशोरी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले शुभम जैन नाम के युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया। बीती 21 July को शुभम और किशोरी फरार हो गए।
किशोरी का आरोप है कि शुभम ने उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बनाई। इसी बीच पुलिस Police ने दोनों को मोदीनगर से बरामद कर लिया और पल्लवपुरम थाने लेकर आ गए। जहां शुभम जैन को किशोरी के अनुसूचित जाति होने का पता चल गया। इसके बाद शुभम और उसके परिवार के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया।
किशोरी का कहना है कि शुभम और उसके परिवार के लोगों की संबंधित थाने में साठ गांठ है। जिस वजह से Police ने मेडिकल भी नहीं कराया। बयान भी बदलवा दिए।
SSP रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित सर्किल के CO को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।