www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
#MDA@मेरठ विकास प्राधिकरण का कहना, त्योहारों के बाद होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
Meerut Development Authority says, demolition proceedings will be held after festivals.
चर्चाओं में रहने वाला मेरठ विकास प्राधिकरण का एक मामला सामने आया है आपको बतादे की मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन सी 2 क्षेत्र के परतापुर बाईपास पर बिग-बाइट के सामने सेंट पैट्रिक स्कूल के निकट पंचशील नाम की एक कॉलोनी नियमों को ताक पर रखकर की जा रही है विकसित।
बताया गया है कि यह कच्ची कॉलोनी एजुकेशन जोन एरिया में बिना लेआउट पास के की जा रही है। विकसित और लगभग कई बीगो में इस अवैध कच्ची कालोनी को विकसित करने का निर्माणकार्य लगातार जारी है।
जानकारी के अनुसार इस अवैध कच्ची कॉलोनी में जनपद मेरठ के बड़े बड़े कद्दावर रसूखदार पाटनर बताएं जा रहे हैं। इसीलिए मेरठ विकास प्राधिकरण इस नियम विरुद्ध अवैध कच्ची कालोनी पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश है। की चाहे कितने भी बड़े कद्दावर या रसूखदार क्यो न हो किसी को भी बक्शा नही जाएगा।
योगी सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद मेरठ विकास प्राधिकरण इस अवैध कच्ची कालोनी पर कोई ठोस कार्यवाही न कर सरकार के आदेशो को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।
इस बाबत जब मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी के अभियंता अरुण कुमार से इस अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने त्यौहार दिवाली के बाद ध्वस्तीकरण करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए।