Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#MDA@मेरठ विकास प्राधिकरण का कहना, त्योहारों के बाद होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।

#MDA@मेरठ विकास प्राधिकरण का कहना, त्योहारों के बाद होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।

www.vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#MDA@मेरठ विकास प्राधिकरण का कहना, त्योहारों के बाद होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।IMG 20221012 152536

Meerut Development Authority says, demolition proceedings will be held after festivals.

चर्चाओं में रहने वाला मेरठ विकास प्राधिकरण का एक मामला सामने आया है आपको बतादे की मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन सी 2 क्षेत्र के परतापुर बाईपास पर बिग-बाइट के सामने सेंट पैट्रिक स्कूल के निकट पंचशील नाम की एक कॉलोनी नियमों को ताक पर रखकर की जा रही है विकसित।

IMG 20221012 180103

 

बताया गया है कि यह कच्ची कॉलोनी एजुकेशन जोन एरिया में बिना लेआउट पास के की जा रही है। विकसित और लगभग कई बीगो में इस अवैध कच्ची कालोनी को विकसित करने का निर्माणकार्य लगातार जारी है।

IMG 20221012 152443

जानकारी के अनुसार इस अवैध कच्ची कॉलोनी में जनपद मेरठ के बड़े बड़े कद्दावर रसूखदार पाटनर बताएं जा रहे हैं। इसीलिए मेरठ विकास प्राधिकरण इस नियम विरुद्ध अवैध कच्ची कालोनी पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश है। की चाहे कितने भी बड़े कद्दावर या रसूखदार क्यो न हो किसी को भी बक्शा नही जाएगा।

IMG 20221012 152127

योगी सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद मेरठ विकास प्राधिकरण इस अवैध कच्ची कालोनी पर कोई ठोस कार्यवाही न कर सरकार के आदेशो को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।

IMG 20221012 152423 1

 

इस बाबत जब मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी के अभियंता अरुण कुमार से इस अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने त्यौहार दिवाली के बाद ध्वस्तीकरण करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular