Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्य#MDA@मेरठ विकास प्राधिकरण आया एक्शन मोड में, दौड़ाया अवैध निर्माणों पर बुलडोजर।

#MDA@मेरठ विकास प्राधिकरण आया एक्शन मोड में, दौड़ाया अवैध निर्माणों पर बुलडोजर।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

#MDA@मेरठ विकास प्राधिकरण आया एक्शन मोड में, दौड़ाया अवैध निर्माणों पर बुलडोजर।

IMG 20221214 173236

Meerut Development Authority came in action mode, ran bulldozers on illegal constructions.

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में जनपद मेरठ के थाना भावनपुर के मैडिकल क्षेत्रान्तर्गत तोहसीफ पुत्र इसरार द्वारा खसरा संख्या-365, ग्राम कमालपुर गढ रोड मेरठ पर समक्ष अधिकारी की अनुमति / बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग-1100.00 वर्ग गज के क्षेत्रफल में 40 आरसीसी कॉलम कास्ट करके 05 व्यवसायिक दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था

IMG 20221214 173301

जिसके विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के प्राविधानों के अन्तर्गत 07.11.2022 के ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में 14 दिसंबर 2022 को ध्वस्तीकरण किया गया है।

IMG 20221214 173250

उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान रंजीत सिंह, (जोनल अधिकारी जोन-डी) नीरज कुमार (नोडल अधिकारी जोन-डी), संजय वशिष्ठ (अवर अभियन्ता), धीरज सिंह यादव (अवर अभियन्ता), नरेश कुमार शर्मा (अवर अभियन्ता) समस्त स्टॉफ, सचल दस्ता तथा थाना मैडिकल पुलिस बल व पी०ए०सी० पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular