विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा
नोएडा में चल रहे एक मॉडलिंग कार्यक्रम में जनपद मेरठ की सोनी प्रजापति ने प्रथम रनर अप बेस्ट स्माइल अवार्ड जीत कर मेरठ का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर इनको सर पर ताज पहना कर यह अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड इन को कार्यक्रम में साहिल खान ने दिया।
सोनी प्रजापति अपनी जीत का श्रेय अपने मम्मी पापा को दे रही हैं उन्होंने कहा है कि अगर आज मैं यहां तक पहुंची हूं तो इस खुशी के हकदार मेरा परिवार और मेरे मम्मी पापा हैं।
उन्होंने कहाँ की मै आज बहुत खुश हू सोनी प्रजापति को इनके सभी मिलने वालों ने इनकी जीत पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
v good vijay bharat news congratulations soni prajapati