Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यMeerut की सोनी प्रजापति ने जीता प्रथम रनर अप बेस्ट स्माइल अवार्ड।

Meerut की सोनी प्रजापति ने जीता प्रथम रनर अप बेस्ट स्माइल अवार्ड।

विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा Picsart 22 06 28 11 03 29 041Picsart 22 06 28 11 00 06 228

नोएडा में चल रहे एक मॉडलिंग कार्यक्रम में जनपद मेरठ की सोनी प्रजापति ने प्रथम रनर अप बेस्ट स्माइल अवार्ड जीत कर मेरठ का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर इनको सर पर ताज पहना कर यह अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड इन को कार्यक्रम में साहिल खान ने दिया।

सोनी प्रजापति अपनी जीत का श्रेय अपने मम्मी पापा को दे रही हैं उन्होंने कहा है कि अगर आज मैं यहां तक पहुंची हूं तो इस खुशी के हकदार मेरा परिवार और मेरे मम्मी पापा हैं।

उन्होंने कहाँ की मै आज बहुत खुश हू सोनी प्रजापति को इनके सभी मिलने वालों ने इनकी जीत पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular