Friday, June 2, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यएमडीए के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता नही करते फोन रिसीव, कर...

एमडीए के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता नही करते फोन रिसीव, कर रहे अपनी मनमानी।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

एमडीए के जोनल अधिकारी व अवर अभियंता नही करते फोन रिसीव, कर रहे अपनी मनमानी।

IMG 20230322 210647

MDA’s zonal officer and junior engineer do not receive the phone, doing their own arbitrariness.

 

एमडीए में बैठे अधिकारी कर रहे है अपनी मनमानी टैलीफोन करने पर फोन उठाते नहीं है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं की अधिकारी जनता के सभी टैलीफोन रिसीव करे अगर किसी वजह से फोन रिसीव नहीं कर सकते है तो बाद में पलट के उसी नंबर पर फोन करे, लेकिन अधिकारी न तो फोन उठाते है और ना ही दोबारा पलट कर फोन करते है।

Picsart 23 03 22 21 40 32 325

आपको बतादे की मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन डी 4 क्षेत्र के मवाना रोड पर ट्रांसलैम स्कूल में विकसित की जा रही अवैध कालोनी जिसमे कई फ्लैट एवं दर्जन भर से उप्पर दुकानों की बनाई जा रही अवैध मार्किट, वही ट्रांसलैम स्कूल के बराबर में माधव कुंज के नाम से एक और दूसरी अवैध कच्ची कालोनी की जा रही है विकसित, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही है। जिसकी जानकारी लेने के लिए संबंधित अधिकारी अर्पित यादव एवं अवर अभियंता मनोज सिसोदिया को तीन तीन बार फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की जब इन अधिकारीयों का पत्रकारों के साथ यह व्यवहार है तो आम जनता के साथ यह कैसा व्यवहार करते होंगे।

IMG 20230322 224916

IMG 20230322 224930

सबसे बड़ा सवाल, आपको बतादे की कुछ दिन पूर्व में एक खबर प्रकाशित की गई थी की मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड जोन डी 4 क्षेत्र के गंगानगर डिवाइडर रोड पर पीएनबी बैंक के सामने भूखंड संख्या G P 1 में मानचित्र स्वीकृत के बिना ही अवैध कांप्लेक्स का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा था जिस पर प्राधिकरण द्वारा सील भी लगाई गई थी सूत्रों की माने तो उसके पश्चात एमडीए अधिकारीयों ने अवैध निर्माणकर्ता से सांठगांठ कर सील को काली पन्नी से ढक कर अवैध निर्माण को पूर्ण करने की छूट दे डाली।

IMG 20230322 223638

बार बार ख़बर प्रकाशित होने पर एमडीए ने अपनी तानाशाही के चलते कोई सख्त कार्रवाई करने के बजाए इस अवैध निर्माण का आवासीय में मानचित्र स्वीकृत कर दिया और भूखंड स्वामी द्वारा आवासीय का शमन कराते समय कामर्शियल निर्माण नहीं करने का दिया था शपथ-पत्र फिर भी होली की छुट्टी के दौरान अवैध निर्माणकर्ता ने शटर लगा दिये। लेकिन एमडीए के अधिकारीयों द्वारा इस अवैध कामर्शियल निर्माण पर भी अभी तक किसी प्रकार की भी कार्रवाई नहीं की गई है।

IMG 20230322 224107

IMG 20230322 224042

IMG 20230322 224027

इसके अलावा भी एमडीए के जोन डी 4 क्षेत्र में कई अवैध निर्माण कार्य फल फूल रहे है। जिन पर अवर अभियंता द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। और जो भी कार्रवाई की जा रही है वह सिर्फ सिर्फ फाइलों में ही की जा रही है क्योंकि धरातल पर किसी प्रकार की भी कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही है। योगी सरकार के साथ साथ आवास शहरी नियोजन विभाग के अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है।

IMG 20230322 224403

IMG 20230322 224350

और मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के दावे भी फेल होते दिखाई दे रहे है। जबकि उपाध्यक्ष ने इन अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था।

IMG 20230322 224622

IMG 20230322 224544

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के दावे भी फेल होते दिखाई दे रहे है। जबकि उपाध्यक्ष ने इन अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular