Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeदेशनकाबपोश बदमाशों ने पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर की...

नकाबपोश बदमाशों ने पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर की लाखो की लूटपाट।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

नकाबपोश बदमाशों ने पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर की लाखो की लूटपाट।

IMG 20230128 174304

Masked miscreants looted lakhs by taking wife and children at gunpoint.

दिन निकलते ही जनपद मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में 3 नकाबपोश बदमाशों ने शटरिंग कारोबारी की पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। लूट के बाद तीनों बदमाश परिवार के सदस्यों को रस्सी से बांधकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

IMG 20230128 174233

जानकारी के अनुसार, meerut के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लकीपुरा गली नंबर-18 निवासी शादाब पुत्र आस मोहम्मद अपनी पत्नी सादिया और दो बच्चों के साथ रहते है। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि शनिवार सुबह वह दूध लेने गया था। इसी दौरान तीन बदमाश शटरिंग लगवाने के बहाने से घर में घुस गए और पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर ले लिया।

IMG 20230128 174133

पीड़ित शादाब ने बताया कि जैसे ही मैं अपने घर पहुंचा तो बदमाशों ने मुझे भी मारपीट कर बंधक बना लिया। जिसके पश्चात बदमाशों ने घर में रखी लगभग एक लाख रुपये की नकदी और दो लाख के जेवरात लूट लिए। इसके बाद बदमाश पूरे परिवार को रस्सी से बांधकर फरार हो गए शोर मचाने पर पड़ोसियों ने घर में पहुंचकर उन्हें बंधक मुक्त कराया।

IMG 20230128 174319

इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित ने बताया कि मैने एक मकान दस लाख रुपये का बेचा था। जिसके बतौर बयाने के 90 हजार रुपए घर में ही रखे थे।

राष्ट्रगान का मजाक उड़ता नजर आ रहा युवक, वीडियो वायरल गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठन, सचिन सिरोही ने किया थाने पर हंगामा।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular