vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
नकाबपोश बदमाशों ने पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर की लाखो की लूटपाट।
Masked miscreants looted lakhs by taking wife and children at gunpoint.
दिन निकलते ही जनपद मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में 3 नकाबपोश बदमाशों ने शटरिंग कारोबारी की पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। लूट के बाद तीनों बदमाश परिवार के सदस्यों को रस्सी से बांधकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
जानकारी के अनुसार, meerut के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लकीपुरा गली नंबर-18 निवासी शादाब पुत्र आस मोहम्मद अपनी पत्नी सादिया और दो बच्चों के साथ रहते है। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि शनिवार सुबह वह दूध लेने गया था। इसी दौरान तीन बदमाश शटरिंग लगवाने के बहाने से घर में घुस गए और पत्नी और बच्चों को गन प्वाइंट पर ले लिया।
पीड़ित शादाब ने बताया कि जैसे ही मैं अपने घर पहुंचा तो बदमाशों ने मुझे भी मारपीट कर बंधक बना लिया। जिसके पश्चात बदमाशों ने घर में रखी लगभग एक लाख रुपये की नकदी और दो लाख के जेवरात लूट लिए। इसके बाद बदमाश पूरे परिवार को रस्सी से बांधकर फरार हो गए शोर मचाने पर पड़ोसियों ने घर में पहुंचकर उन्हें बंधक मुक्त कराया।
इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित ने बताया कि मैने एक मकान दस लाख रुपये का बेचा था। जिसके बतौर बयाने के 90 हजार रुपए घर में ही रखे थे।
राष्ट्रगान का मजाक उड़ता नजर आ रहा युवक, वीडियो वायरल गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठन, सचिन सिरोही ने किया थाने पर हंगामा।
Grounded