Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeशहर और राज्यलव जिहाद: नाम बदलकर हिंदू लड़की को फंसाया,शादी का झांसा देकर किया...

लव जिहाद: नाम बदलकर हिंदू लड़की को फंसाया,शादी का झांसा देकर किया रेप, बनाया वीडियो।

लव जिहाद: नाम बदलकर हिंदू लड़की को फंसाया,शादी का झांसा देकर किया रेप, बनाया वीडियो।

Picsart 23 05 19 09 29 14 800

लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। भोली भाली लड़कियों को फसाया जा रहा है।

आरोपी इखलाश ने अपना नाम बदल कर पहले हिन्दू युवती को प्यार के झांसे में फसाया, फिर शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती से शाररिक संबन्ध बनाए और इसी दोरान युवती का एक आप्पतिजनक वीडियो भी बना लिया।

IMG 20230519 092949सांकेतिक चित्र सोशल मीडिया

जहां पुलिस ने लव जिहाद का एक मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसर इखलाश नाम के युवक ने अपना नाम बदलकर मनोज रखा हुआ था और इसी नाम से फेसबुक की अपनी एक आईडी बनाई थी।

फर्जी नाम रखते हुए इखलाश ने मनोज बनकर देहरादून की एक युवती के साथ पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की फिर लड़की को शादी के नाम पर इमोशनल करके उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए, मामला तब पकड़ में आया जब इखलाश उर्फ मनोज ने लड़की को हरियाणा बुलाया और होटल में रूम लेने के दोरान अपनी असली आईडी दी और यहीं पर युवती के सामने इखलाश की हकीकत सामने आई।

IMG 20230519 093006सांकेतिक चित्र सोशल मीडिया

जिसके बाद युवती ने आरोपी इखलाश से सम्बन्ध खत्म कर दिए लेकिन आरोपी ने युवती का आप्पतिजनक वीडियो बनाकर पीडिता को ब्लेकमेलिंग करना शुरू कर दिया और उसके साथ जबर्दस्ती कई बार यौन शोषण भी किया।

जानकारी के अनुसार घटाना उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोतवाली शहर की बताई जा रही है।

इस दौरान युवक ने युवती से ब्लैकमेलिंग कर करीब 5 लाख रूपये भी हड़प लिये इससे परेशान हो कर युवती ने इखलाश उर्फ मनोज के खिलाफ कोतवाली शहर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोबाल का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जल्द अरेस्टिंग की जायेगी।

13 छात्राओं के साथ शिक्षक मोहम्मद अली द्वारा यौन शोषण करने का खुलासा, मचा हड़कंप।

हजारों साल पुरानी सड़क मिली समुंद्र में देखिए वीडियो में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular