Friday, September 22, 2023
Advertisement
Homeबिज़नेसहैंडपंप चलाने पर निकल रही है शराब पानी नहीं, जब नीचे खुदाई...

हैंडपंप चलाने पर निकल रही है शराब पानी नहीं, जब नीचे खुदाई की गई तो……..

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

हैंडपंप चलाने पर निकल रही है शराब पानी नहीं, जब नीचे खुदाई की गई तो……..

IMG 20221012 202557

Liquor is coming out when the hand pump is running, not water, when it is excavated below

हैंडपंप चलाने पर पानी नहीं शराब निकल रही है। शराब का अवैध कारोबार करने वालों का यह कारनामा तब सामने आया, जब पुलिस ने मध्यप्रदेश के गुना के दो गांवों में छापे मारी की। जैसे ही पुलिस ने मौके पर मिले हैंडपंप को चलाया तो उससे शराब निकलने लगी।

जब उसके नीचे खुदाई की गई तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिलीं। ये टंकियां जमीन में करीब 7 फीट अंदर थीं। बतादे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की है। गुना के चांचौड़ा और राघौगढ़ के 2 गांव। यहां की जमीन कच्ची शराब उगलती है।

दरअसल, अवैध शराब बनाने वालों ने यहां 7 फीट गहरे गड्‌ढों में टंकियां गाड़ रखी हैं। इसके ऊपर हैंडपंप लगा दिए हैं। इन्हीं से शराब निकालते हैं। इससे निकाली गई शराब पॉलीबैग में भरकर बेचते हैं।

Police ने Monday को अवैध शराब के 2 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त भी की गई। हालांकि आरोपी भाग निकले। पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर ली है। 2 थानों में 8 केस दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने खुदाई की तो टंकियां निकलती गईं
भानपुरा में चांचौड़ा SDOP दिव्य राजावत और साकोन्या में राघौगढ़ SDOP जीडी शर्मा के नेतृत्व में टीम ने एक साथ छापा मारा। पुलिस को देखते ही आरोपी भाग निकले। सर्चिंग के दौरान जमीन में अंदर शराब के ड्रम मिले। यहां कच्चे झोपड़ीनुमा घर बने हुए थे। पास में पानी का पक्का टैंक बना हुआ था।

पुलिस ने खुदाई शुरू की तो एक के बाद एक कई ड्रम जमीन से निकलते गए। ड्रम के हिसाब से जमीन में गड्ढे खोदे हुए थे। हर गड्ढे की गहराई लगभग 6-7 फीट थी। इनकी चौड़ाई भी ड्रम के हिसाब से होती है। 3 फीट चौड़े ड्रम के लिए लगभग 4 फीट चौड़ा गड्ढा खोदा जाता है।

इसी तरह 5 फीट चौड़ाई के ड्रम के लिए लगभग 6 फीट का गड्‌ढा बनाया जाता है। उसमें ड्रम रखकर ऊपर से मिट्टी डालकर बंद कर देते हैं। ऐसे में ऊपर से ड्रम नहीं दिखता।

हैंडपंप से निकालते हैं शराब
चांचौड़ा थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि टंकियों से कुछ दूरी पर एक हैंडपंप लगा था। इसी हैंडपंप से जमीन में गड़े हुए ड्रम से आरोपी शराब निकालते थे। फिर उन्हें छोटी थैलियों में भरकर बेच रहे थे।

एक छोटी थैली की कीमत लगभग 40 रुपए होती है। इसके अलावा 5-5 लीटर की कैन में भी शराब भरकर बेची जाती है। शराब निकालने के लिए हैंडपंप का ही इस्तेमाल किया जाता है।

इसमें नीचे एक 8-10 फीट का पाइप जुड़ा हुआ होता है। पाइप को जमीन में अंदर गड़े हुए ड्रम में लगा देते हैं। वहीं, दूसरे पाइप को बाहर रखे छोटे ड्रम में लगाकर शराब उसमें भर देते हैं। यह पानी निकालने वाले हैंडपंप की तरह ही काम करता है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular