विजय भारत न्यूज जो कहूंगा सच कहूंगा।
#LICभारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कक्षा 1 से 10वी तक के प्रथम आए मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
#LIC: First standing meritorious students of class 1 to 10 were honored by Life Insurance Corporation of India.
जनपद मेरठ के गढ़ रोड स्थित शास्त्रीनगर में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मेधावी छात्र जो पिछले वर्ष कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10वी तक अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम आये थे उन्हें सम्मानित किया गया।
बतादे की कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जीवन बीमा निगम मंगल पाण्डेय नगर शाखा के शाखा प्रबन्धक एन. डी. अग्रवाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने किया।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये एन० डी० अग्रवाल ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पताका फहरा रहे है। इसी दौरान उन्होने विद्यार्थियों को LIC की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार (सहायक शाखा प्रबन्धक), श्रीमती पारूल जैन आदि उपस्थित रहे।