vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
व्यापारी को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात व लाइसेंसी रिवाल्वर लूट हुए फरार।
टिंबर व्यापारी दिवेश गुलाटी के गोदाम और घर पर चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलते हुए उन्हें हथियारों के बल पर भयभीत कर बंधक बनाकर लाइसेंसी रिवाल्वर व लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूटने के साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बतादें कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की अतरपुरा पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर कृष्णा गली के बाहर गढ़ दिल्ली रोड पर टिंबर व्यापारी दिवेश गुलाटी की बनारसी लाल गुलाटी एंड कंपनी के नाम से फर्म है। नीचे गोदाम और ऑफिस है ऊपरी मंजिल पर वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहते हैं। न्यूजीलैंड से आई उनकी बहन मीनाक्षी मां और खाना बनाने वाली मेड मौजूद थी। बताया गया कि देर शाम एडीजी जोन मेरठ भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।
गश्त के चंद मिनटों के उपरान्त चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाश उनके कार्यालय में पहुंचे और हथियारों के बल पर दिवेश गुलाटी को कब्जे में लेकर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए गल्ले में रखे लगभग ₹10 निकालकर ऊपरी मंजिल पर पहुंचे। ऊपर जाकर बदमाशों ने सभी परिजनों को बंधक बनाकर हथियारों से आतंकित करते हुए सोने चांदी के आभूषण लाइसेंसी रिवाल्वर और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकालकर फरार हो गए। बताया गया की बदमाश लगभग 45 मिनट तक घर को खंगालते रहे।
S-7 बेगम बाग नियर गुरुद्वारा मेरठ सिटी -250002
Free pick and drop service also available
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा, एडिशनल एसपी मुकेश कुमार मिश्र, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है। और घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।