जन कल्याण शिक्षा विकास सेवा समिति द्वारा घर घर जाकर लोगो को जल रक्षा के प्रति जागरूक किया।
Jan Kalyan Shiksha Vikas Seva Samiti went door to door to make people aware about water conservation.
मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ ब्लॉक के ग्राम इकला रसूलपुर में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जल रक्षा संकल्प सप्ताह के चलते ISA जन कल्याण शिक्षा विकास सेवा समिति हापुड़ टीम के द्वारा जिसमे शीबा त्यागी, मोइन खान, व वसीम ने ग्रामीण स्तर पर घर घर जाकर जल स्त्रोतों पर रक्षा सूत्र बांधकर लोगो को जल रक्षा के प्रति जागरूक किया।
और जन समुदाय के बीच जल संचयन एवं संरक्षण करने का संकल्प लिया ग्रामीणों को बताया कि जल प्रकृति की धरोहर हैं अगर ये व्यर्थ बहेगा तो आने वाले समय में पानी की कमी की समस्या हो सकती हैं।
बूंद बूंद नही बरतोगे,
तो बूंद बूंद को तरसोगे
और साथ ही ये भी बताया कि तालाब और पोखर के अस्तित्व को बनाए रखने की जरूरत हैं, यह तभी संभव हैं जब हम जागरूक होंगे और तालाब की महत्ता को समझेंगे। बारिश के जल को तालाबों के द्वारा संरक्षित किया जा सकता हैं रुके हुए पानी को केरोसिन की गोली डाल कर शुद्ध किया जा सकता है।
पानी को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी हैं क्योंकि गंदा व प्रदूषित जल बीमारियों को बढ़ावा देता है। ऐसे में न केवल तालाब को जीवंत रखने बल्कि प्रदूषण से बचने की भी जरूरत हैं सभी ग्रामवासियों ने इसे अपना कर्तव्य स्वीकार किया व तालाब के पास खड़े होकर भविष्य में जल संरक्षण करने का संकल्प लिया।