विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा।
चोटिल बीमार गोवंश का इलाज करवा कर गौशाला भेजा गया, हालत गंभीर
Injured sick cows were treated and sent to Gaushala, condition critical
एक गोवंश को लावण रोड पर 5 दिन पहले किसी वाहन ने टक्कर मार दी और वह गड्ढे में गिर गई ।
एक गौ सेवक रवि कटारिया ने उसको गड्ढे से मजदूरों की सहायता से बाहर निकलवाया एवं उसको सड़क के किनारे लिटा दिया।
रवि कटारिया ने डॉक्टर वहीं बुलवा कर उसको इंजेक्शन भी लगवाया आज उस रास्ते से गुजरते हुए ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह की नजर उस गोवंश पर पड़ी तो वह तुरंत उसकी सहायता के लिए पहुंच गई।
उसकी गर्दन में काफी चोट थी एवं वह उठ नहीं पा रही थी। और गौ माता की आंख बिल्कुल बंद हो चुकी थी।
उसके बाद उसके कीड़े निकालने की कोशिश की गई कई गौशालाओं में भी बात की गई लेकिन कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई।
अंत में नगर निगम के वेटरनरी ऑफिसर को फोन किया उन्होंने तत्काल नगर निगम की गाड़ी वहां भेजी और स्थानीय लोगों की सहायता से उस गाय को गाड़ी में चढ़ा कर नगर निगम की सूरजकुंड स्थित गौशाला भेज दिया गया।
अब गोवंश जीवन व मौत के बीच में लटकी हुई है। संस्था के सदस्य कल सूरजकुंड जाकर इस गोवंश का हाल जानकर आएंगे और अगर उपचार सही नहीं मिला तो फिर उसे सरधना गौशाला में भेजा जाएगा।