Friday, June 2, 2023
Advertisement
Homeकरियरबंद पड़े छात्रावासों को खुलवाने हेतु अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल।

बंद पड़े छात्रावासों को खुलवाने हेतु अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

बंद पड़े छात्रावासों को खुलवाने हेतु अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल।

IMG 20221123 214311

Indefinite hunger strike to open closed hostels.

आपको बतादे की जनपद मेरठ के मेरठ कॉलिज में 6 छात्रावास हुआ करते थे जिनमें दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राएँ पढ़ाई किया करते थे। जिनको महाविद्यालय प्रशासन ने बंद कर दिया था।

वीडियो में देखें पूरी ख़बर 👇👇👇

 

अभी बी०एन०एम० व सरस्वती छात्रावास सुचारू रूप से चालू थे, उन्हें भी महाविद्यालय प्रशासन ने बंद कर दिया है।जिससे दूर-दराज व ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर सभी छात्र पिछले 2 महीने से लगातार धरने-प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं देने की ठानी हुई है। जिसके चलते छात्रों को अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है जिससे सभी छात्र-छात्राएं काफी आहत है।

IMG 20221123 214231

इसी निर्णय से आहत होकर मेरठ कालेज, मेरठ में आपके छात्र गौरव बरार भूख हड़ताल करने जा रहा है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। गौरव बरार जब तक भूख हड़ताल पर रहेगा जब तक आप छात्रहित में हास्टल बन्दी का निर्णय वापस नहीं ले लेते।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular