उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद व सांसद द्वारा पौधा रोपित कर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ।
Inauguration of tree plantation program by planting saplings by Uttar Pradesh Housing and Development Council and MP.
मेरठ 22 जुलाई 2023
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के आह्वान पर प्रदेश में चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा जाग्रति विहार विस्तार योजना 11 के सेक्टर-3 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा पौधा रोपित कर किया गया।
वृक्षारोपण जन अभियान 2023 जनपद मेरठ।
कार्यक्रम में लायंस क्लब व इनरव्हील क्लब द्वारा भी सहभाग किया गया। इस अवसर पर 12000 वृक्ष रोपित कर चुकी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त 11 वर्षीय ईहा दीक्षित भी उपस्थित रहीं।
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ओर से अधीक्षण अभियंता श्री राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता डॉ अमरीश सक्सेना, अधिशासी अभियंता टी के बनर्जी एवं अन्य अधिकारी वि कर्मचारी उपस्थित रहे।
इनरव्हील क्लब ऑफ़ मेरठ सम्राट की ओर से प्रेसिडेंट डॉ साधना सक्सेना वि सचिव मेघा गुप्ता व अन्य ने पौधे लगाये वहीं लायंस क्लब मेरठ क्रांति की ओर से लायन आशीष माटा, वेद प्रकाश पराशर, दीपक सक्सेना व मनोज सक्सेना आदि ने पौधे रोपित किए।
22 जुलाई 2023 को पुलिस लाईन, जनपद मेरठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात/अपराध/यातायात व नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
V good ssp shab