Friday, June 2, 2023
Advertisement
Homeदेशबारह जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला...

बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ1

Inauguration of the workshop organized under the vaccination program to prevent twelve deadly diseases

जनपद मेरठ :-
यूनिसेफ के सहयोग से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से धर्मगुरु व प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए आभीमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

2

यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर ने कहा कि 12 जानलेवा बीमारियो से बचाने के लिए टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है, इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। इस दौरान डॉ अखिलेश मोहन ने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराएं। इस टीकाकरण के सामान्य प्रतिकूल प्रभाव होते है, उनसे घबराना नहीं चाहिए, अपने बच्चे को टीका अवश्य लगवाएं।

3

धर्मगुरु शहर काजी मौलाना मुस्तफा साहब ने अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि हम अपने सभी धर्म गुरुओं से टीकाकरण के लिए अपनी मस्जिद से ऐलान अवश्य कराएंगे और सभी इस टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इसमें डीआईओ डॉक्टर प्रवीण गौतम, यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर श्री हरेंद्र पवार, यूनिसेफ की डीएमसी नजमु निशा उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular