विजय भारत न्यूज़ जो कहूंगा सच कहूंगा
Motor Bote Scam में नोएडा पुलिस ने Meerut क्षेत्र में एक आरोपी के मकान की करी कुर्की।
Noida Police पहुंची मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र में एक मकान को किया कुर्क
शनिवार तड़के जनपद Meerut में Noida के थाना कासना पुलिस पहुंची थाना गंगानगर और एक मकान को धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क्।
आपको बता दें कि ललित कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी सैदपुर थाना मवाना का आवासीय भूखंड थाना गंगानगर क्षेत्र के राधा गार्डन मे मकान नंबर बी 20 लगभग 243 वर्ग मीटर में बना हुआ था जिसको आज Noida Police ने कमिश्नर के आदेश अनुसार गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे के चलते कुर्क कर दिया है।
ललित कुमार पुत्र चतर सिंह पर जनपद Noida के थाना दादरी में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है उसी के चलते आज यह कार्रवाई की गई।