विजय भारत न्यूज जो कहूंगा सच कहूंगा।
रामलीला कमेटी की विधिवत मीटिंग में संरक्षक के रूप में भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा को चुने जाने पर फूलों का गुलदस्ता एवं पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया।
In the formal meeting of Ramlila Committee, BJP leader Kamal Dutt Sharma was given a grand welcome by wearing a bouquet of flowers and wearing a turban.
बतादे की आज दिनांक 1 सितंबर 2022 को श्री रामलीला कमेटी की विधिवत मीटिंग हुई जिसमें संरक्षक के रूप में भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी को चुना गया।
कमेटी मीटिंग में कमल दत्त शर्मा को फूलों का गुलदस्ता एवं पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया जिसमें श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक शाक्य एवं महावीर तथा महामंत्री आमोद धामा, अमीचंद लोधी तथा मुख्य संयोजक सोनू उर्फ जितेंद्र शर्मा, सह संयोजक तरुण लोधी ने मुख्य भूमिका निभाई l
इस कार्यक्रम को संपूर्ण करने में श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक सुरेश बत्रा, लक्ष्मण सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश अरोड़ा, महिंद्र खुश मरेठी, अमित कक्कड़, अशोक वाधवा जी रहे l
समारोह में कोषाध्यक्ष परसादी लाल का विशेष सहयोग रहा l
समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि छाबड़ा अमित वर्मा, धर्मपालअरोड़ा किशन चंद शर्मा राजेंद्र पटेल ,गौरीशंकर, प्रदीप सक्सेना, रहे।
इस कार्यक्रम को विस्तार देने में मंत्री सनी कुशवाह, हनीअग्रवाल, संजीव कुशवाह आदी का विशेष योगदान रहा l
v good committee