vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
दीवान लॉ कॉलेज मे फ्रेशर्स प्रती के आयोजन में बी कॉम एल एल बी से मिस तथा मिस्टर फ्रेशर चुने गए।
In Dewan Law College, Miss and Mr. Fresher were elected from B.Com, LLB in the freshers’ event.
आज दिनांक 29 दिसंबर 2022 को दीवान लॉ कॉलेज मे विधि के छात्रों ने फ्रेशर्स प्रती का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल (डॉ०) नरेश गोयल ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। संस्थान के चेयरमैन श्री विवेक दीवान ने नये छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बी ए एल एल बी से विजयश्री तथा जयंत चौधरी मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुने गये।
बी कॉम एल एल बी से हार्लीन तथा विपुल को मिस तथा मिस्टर फ्रेशर चुना गया तथा एल एल बी से इशिका तथा अखिल कुमार को मिस तथा मिस्टर फ्रेशर का ताज़ मिला। संस्थान के प्राचार्य डॉ० शशांक मिश्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विभागध्यक्ष श्री अम्बुज शर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक गण श्री नीरज गुप्ता,श्री अमित कुमार, सुश्री मन्दाकिनी कपूर, श्री मौलिक शर्मा, श्री अतीत अग्निहोत्री, नाज़िआ अंसारी आदि उपस्थित रहे।