Thursday, September 21, 2023
Advertisement
Homeकरियर#BscAgricultureप्रथम ओपन मेरिट में फर्जी प्रवेश के संबंध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा...

#BscAgricultureप्रथम ओपन मेरिट में फर्जी प्रवेश के संबंध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की।

vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।

बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम ओपन मेरिट में फर्जी प्रवेश के संबंध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की।IMG 20220921 WA0341

In connection with the fake admission in B.Sc Agriculture First Open Merit, met the Regional Higher Education Officer.

सीसीएसयू मेरठ के छात्र नेता व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शान मौहम्मद के नेतृत्व में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ से मिले।

 

और माछरा डिग्री कॉलेज में सत्र 2022-23 की प्रवेश बीएससी एग्रीकल्चर की प्रथम मेरिट में कम प्रतिशत वाले छात्रों का प्रवेश लिया गया हैं। जबकि 73 प्रतिशत वाले छात्रों को बाहर किया गया हैं।

IMG 20220921 121552

और 58 प्रतिशत वाले छात्रों के प्रवेश कर लिए गए कॉलेज में छात्र चक्कर काटते रहे वही एससी व एसटी के छात्रों की सीट पर आरक्षण लागू नही किया गया।

उन्होने कहा तत्काल जांच कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए और प्राचार्य को या तो छुट्टी पर भेजा जाए या कॉलेज के किसी भी वरिष्ठ शिक्षक को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular