Homeशहर और राज्य#प्रभारीMinisterMeerutमंडल व राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज ने किया आदर्श...

#प्रभारीMinisterMeerutमंडल व राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज ने किया आदर्श प्राथमिक School कैली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा का निरीक्षण।

Vijay Bharat News जो कहूंगा सच कहूंगा।

#प्रभारीMinisterMeerutमंडल व राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज ने किया आदर्श प्राथमिक School कैली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा का निरीक्षण।1658493905705

Minister वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री meerut मंडल मेरठ सुरेश कुमार खन्ना व राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज UP दानिश आजाद अंसारी ने जनपद में भ्रमण कर आदर्श प्राथमिक विद्यालय कैली खरखौदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा का निरीक्षण कर की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं Minister द्वारा शहीद स्मारक पर अमर शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं अमर शहीदो की याद में बने meerut संग्रहालय का भ्रमण किया गया।

प्रभारी मंत्री मेरठ मंडल सुरेश कुमार खन्ना ने आदर्श प्राथमिक School कैली विकास खंड खरखौदा का निरीक्षण करते हुये विद्यालय परिसर में क्लास रूम में छात्र-छात्राओ के बैठने की व्यवस्था का अवलोकन किया गया तथा मिड डे मीड, Kitchen Home, पेयजल व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण कर हाल जाना। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजनान्तर्गत कार्य किया जा रहा है तथा अब सरकार के प्रयासो से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं भी सरकारी विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं प्राप्त कर रहे है जिसके कारण सरकारी विद्यालयों के प्रति आमजन की धारणा परिवर्तित हुयी है। उन्होने कहा कि शिक्षा सरकार की प्राथमिकताओ में से एक है जिस पर प्रत्येक स्तर पर प्राथमिक से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा को और बेहतर किये जाने हेतु Government द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। विद्यालयों में छात्र-छात्राओ को अच्छी शिक्षा का माहौल मिले इसके लिए हमारी सरकार लगातार कृतसंकल्पित होकर कार्यरत है।

प्रभारी Minister Meerut मंडल सुरेश कुमार खन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा का निरीक्षण कर अस्पताल द्वारा मरीजो के उपचार हेतु की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान minister ने उपस्थित चिकित्सको को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो का समय पर एवं गुणवत्ता के साथ उपचार सुनिश्चित किया जाये। इसी क्रम में minister ने शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीदो को नमन करते हुये पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात् संग्रहालय अध्यक्ष द्वारा संग्रहालय का भ्रमण कराते हुये स्वतंत्रता आंदोलन की घटनाओ से संबंधित छायाचित्र के संबंध में बताया गया तथा पुस्तकालय को भी देखा गया। मंत्री जी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि आज meerut की क्रांतिधरा पर संग्रहालय आने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। वास्तव में यह अमर शहीदो की यादगार है जिन्होंने अपनी Life की परवाह न करके हमारे लिए सबकुछ कुर्बान कर दिया।

इससे हम प्रेरणा ले सकते है कि दूसरो की Life को आसान बनाने के लिए हमको क्या करना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री जी ने संग्रहालय बनाने वालो को बधाई दी।

भ्रमण के पश्चात् प्रभारी मंत्री जी ने Circuit House में GMDIC Meerut एवं उद्यमियों के साथ बैठक कर उद्योगो को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये उन्होने कहा कि उद्योग एवं उद्यमियों से लगातार संवाद स्थापित करते हुये समस्याओ के अनुरूप कार्यवाही की जाये।

उन्होने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के सम्मिलित प्रयासो से meerut उद्योग के क्षेत्र में संभावनाओ का केन्द्र बनकर उभरा है तथा प्रदेश के विकास में उद्योग के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है।

इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह, DM दीपक मीणा, CDO शशांक चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2022 08 01 at 5.33.03 PM
Vijay Bharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular