vijaybharat.in जो कहूंगा सच कहूंगा।
उपाध्यक्ष के छुट्टी जाते ही जोन ए 3 में चलते दिखाई देने लगे अवैध निर्माण। किसका है सरंक्षण।

Illegal constructions started appearing in Zone A3 as soon as the Vice President left. Whose protection is it?
मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जॉन ए 3 क्षेत्र के हापुड़ अड्डे से आगे पेट्रोल पंप के सामने मुस्कान हॉस्पिटल के पिछे एक बड़ा बिना मानचित्र स्वीकृत के अवैध निर्माण कार्य बिना किसी डर के चल रहा है। जिसको आप हापुड़ रोड पर से देख सकते हो।

मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध निर्माण कार्य मेडा के अवर अभियंता की सांठ-गांठ से चल रहा है। जिस पर अभी तक सील की कार्रवाई तो बहुत दूर की बात है अभी तो चालान भी नहीं काटा गया है।
इसके अलावा और भी अवैध निर्माणकार्य मेडा के जोन ए 3 क्षेत्र के 60 फूटा रोड, फतल्ला पुर रोड, 25 फूटा रोड, श्याम नगर रोड पर शुरु होने बताए जा रहे है।