आवास विकास परिषद् को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे कुकुरमुत्तो की तरह उगने वाले अवैध निर्माण।
Illegal constructions growing like mushrooms are seen teasing the Housing Development Council.
मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे कुकुरमुत्तो की तरह उगने वाले अवैध निर्माण, आवास विकास परिषद मोन
बता दे की उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यालय मेरठ के अंतर्गत शास्त्री नगर के आवास संख्या 237/1 के स्वामी द्वारा आवासीय भवन को तोड़कर उसमें एजीएम हार्डवेयर नामक एक भव्य शोरूम बनाकर संचालित कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार यह सभी परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से ही हो पाया है। बताया गया है की परिषद के भवन संख्या 237/1 के आसपास पहले से ही कई भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिए गए थे और नोटिस के अलावा ध्वस्त करने की कार्रवाई के भी आदेश पारित किए जा चुके हैं। बावजूद 237/1 के भवन स्वामी द्वारा आवासीय भवन को तोड़कर एक बड़ा भव्य शोरूम संचालित किया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद् द्वारा इस अवैध भव्य शोरूम के निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित है।
परंतु आज तक स्थिति में न तो कोई सुधार किया गया है। न ही किसी प्रकार की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। इससे प्रतीत होता है की अवैध निर्माणकर्ता को किसी उच्च अधिकारी का आशिर्वाद प्राप्त है। इस बाबत जब आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता (S.E)से इस भव्य शोरूम पर अभी तक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नही किए जाने की जानकारी मांगी तो उन्होने कोई संतोष जनक जवाब ना देकर इधर उधर की बात कर पल्ला झाड़ते नजर आए।